क्रिकेटखेलताजा खबर

ट्रिस्टन के अर्धशतक, इशांत के 3 विकेट से दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया

आईपीएल : अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को 19 रन से हराया। दिल्ली की टीम ने चार विकेट पर 208 रन बनाने के बाद एलएसजी को 9 विकेट पर 189 रन पर रोक दिया। एलएसजी के लिए निकोल्स पूरन ने 61, जबकि अरशद खान ने नाबाद 58 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए अनुभवी इशांत शर्मा ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दिल्ली के लिए यह एक करो या मरो वाला मैच है। हारने पर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, दिल्ली की टीम को सिर्फ जीत नहीं, बल्कि नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। दिल्ली और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। दिल्ली का यह 14वां मैच, जबकि लखनऊ का 13वां मैच है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button