
स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2024 61वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ CSK ने IPL के प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए और चेन्नई को 142 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली।
चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची
चेन्नई की टीम 13 मैचों के बाद 7 जीत और 6 हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान की टीम अगर यह मुकाबला जीतने में सफल रहती तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बाद इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाती, लेकिन चेन्नई ने उसका इंतजार बढ़ा दिया है।
कप्तान ने खेली 42 रन की पारी
चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले, शिवम दुबे (18), मोईन अली (10), डेरिल मिचेल (22) और रचिन रवींद्र (27) आउट हुए। राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला।
राजस्थान ने बनाए 142 रन
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 142 रन का टारगेट दिया है। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए। राजस्थान के लिए रियान पराग 35 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। ध्रुव जुरेल ने 28, यशस्वी जायसवाल ने 24 और जोस बटलर ने 21 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट लिए। जबकि तुषार ने अंतिम ओवर में 2 विकेट झटके।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन राजस्थान की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही। टीम के बल्लेबाज शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। राजस्थान के बल्लेबाज 150 रन का स्कोर भी खड़ा नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह