भोपाल। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना पहुंच रहे हैं। यहां राघोगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगे। सिंधिया पहली बार दिग्विजय सिंह के गढ़ में बड़ा कार्यक्रम कर रहे हैं। उसके बाद वह पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल से सिंधिया कार से दोपहर 1 बजे गुना जाएंगे। सिंधिया के स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
5,000 पीएम आवास वितरित करेंगे सिंधिया
श्याम प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंधिया सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को पांच हजार प्रधानमंत्री आवास वितरित करेंगे। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया जाएगा। वहीं महूगढ़ा रेलवे स्टेशन पर बनने वाले अंडरपास का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे।
दिग्गी के करीबी हो सकते हैं शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार पूर्व CM दिग्विजय सिंह के गढ़ और गृह नगर राघोगढ़ में बड़े कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। सियासत के गलियारों में चर्चा है कि दिग्गी के करीबी और राघोगढ़ सीट से दो बार विधायक रहे मूलसिंह दादाभाई के बेटे हीरेन्द्र सिंह BJP में शामिल हो सकते हैं। उन्हें BJP में शामिल करा कर पार्टी कांग्रेस को दिग्गी के गढ़ में बड़ा झटका दे सकती है।
कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
सिंधिया के करीबी रुद्रदेव सिंह ने हीरेन्द्र सिंह के BJP में शामिल होने का दावा किया है। राघोगढ़ के ITI कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। जयवर्धन सिंह के चुनावों में हीरेन्द्र सिंह लगातार काम करते आए हैं। ऐसे में यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है। वहीं हीरेन्द्र सिंह ने भी समर्थकों की बैठक लेकर कार्यक्रम में शामिल होने की रूपरेखा बनाई है।