
कुआलालंपुर। मलेशिया में भीषण हादसा हो गया। रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान बीच आकाश में सेना के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मलेशियाई नौसेना की ओर से मंगलवाल को यह जानकारी दी गई। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।
Malaysia Helicopter Crash : #मलेशिया में बीच आकाश में सेना के दो हेलिकॉप्टर आपस में टकराए, 10 लोगों की मौत; देखें दिल दहला देने वाला #VIDEO #MalaysiaHelicopterCrash #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ubu6UEX2PU
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2024
मलेशियाई नौसेना ने कहा कि मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान दो सैन्य हेलिकॉप्टर आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिससे उनमें सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब हेलिकॉप्टर नौसेना की 90वीं वर्षगांठ के जश्न की तैयारी के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे थे। बता दें कि नौसेना की 90वीं वर्षगांठ अगले महीने है।
मृतकों के शव अस्पताल भेजे गए
नौसेना ने बयान में बताया कि मृतकों की पहचान के लिए शव अस्पताल भेज दिए गए हैं। समुद्री अभियानों में इस्तेमाल होने वाले हेलिकाप्टर एडब्ल्यू139 में चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। इस हेलिकॉप्टर को अगस्तावेस्टलैंड ने बनाया था, जो इटली के रक्षा ठेकेदार लियोनार्डो की सहायक कंपनी है। बयान के मुताबिक, दूसरे हेलिकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्य सवार थे और ये एक हल्का फेनेक हेलीकॉप्टर था, जो एयरबस द्वारा निर्मित था।
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, एडब्ल्यू 139 नौसैना अड्डे के एक खेल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जबकि, फेनेक पास के एक तरणताल से टकराया। नौसेना के मुताबिक, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच की जाएगी।
देखें हादसे से जुड़ी तस्वीरें…
ये भी पढ़ें- Earthquake in Taiwan : भूकंप के 80 झटकों से कांपी ताइवान की धरती, 6.3 तीव्रता मापी गई