
इंदौर। आबकारी विभाग ने गुजरात पासिंग एक लक्जरी कार में अनूठे तरीके से बनाए गए चेंबर में छुपा कर रखी गई पांच लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि इंदौर से एक मारुति SX4 कार में सीक्रेट चेंबर बनाकर शराब गुजरात ले जाई जाती है और इस कार के जरिए पहले भी कई बार इंदौर से शराब तस्करी की जा चुकी है।
मैकेनिक ने जब कार खोली तो मिला सीक्रेट चेंबर
सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने गाड़ी की जानकारी निकाली तो यह गाड़ी गुजरात रवाना हो चुकी थी। लिहाजा आबकारी के अमले ने गाड़ी का पीछा कर इसे राउ चौराहे के पास रोका और तलाशी ली, लेकिन तलाशी में शराब नहीं मिली। इसके बाद जब जांच टीम ने मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी की सीट और डिक्की के नीचे बना बंपर खुलवाया तो वहां से अनूठे तरीके से बनाए गए चेंबरों में 5 लाख की शराब छिपा कर रखी गई मिली।
#इंदौर : #आबकारी_विभाग ने कार के अंदर अनूठे तरीके से चेंबर बनाकर रखी गई पांच लाख की #शराब की जब्त, इंदौर से गुजरात के जूनागढ़ ले जाई जा रही थी खेप, दो आरोपी गिरफ्तार, देखें #VIDEO #Indore #Liquor @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/JuZaz31mBx
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2024
दो तस्कर हिरासत में
इस मामले में आबकारी महकमे की टीम ने जूनागढ़ (गुजरात) के बूटा भाई नमक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसका एक अन्य साथी भी गिरफ्त में आया है। आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार से पांच लाख रुपए की शराब जब्त करने के साथ ही गाड़ी को राजसात कर लिया गया है। अब नियमों के मुताबिक, जब्त की गई शराब को नष्ट किया जाएगा। फिलहाल, आबकारी की टीम दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर इस रैकेट से जुड़े बाकी लोगों की जानकारी भी खंगालने में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Datia News : हेड कॉन्स्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, इस काम के एवज में मांगे थे रुपए