मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। मुलताई-प्रभातपट्टन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से 9 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, ये हादसा नरखेड़ गांव के पास बुधवार सुबह हुआ है। प्रभातपट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी कंपनी की बस को वरुड की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है। हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

ट्रक ड्राइवर और क्लीनर फरार
बता दें कि हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर दोनों मौके से फरार हैं। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं कुछ के परिजनों को सूचना भी दे दी गई है।