अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

ईरान में थानों पर हमला करने वाले 15 आतंकवादी मारे गए, 10 घायल

तेहरान। ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान के रस्क और चाबहार शहरों में दो थानों पर हमला करने वाले जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के 15 सदस्य पुलिस के एक अभियान में मारे गए। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के ग्राउंड फोर्स के कमांडर मोहम्मद पाकपोर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में, ईरान के उप गृह मंत्री सैयद माजिद मिरहमादी ने बताया कि आतंकवादियों के साथ संघर्ष में आईआरजीसी और पुलिस के पांच अधिकारी मारे गए और लगभग 10 घायल हो गए।

सिस्तान और बलूचिस्तान के उप गवर्नर अलीरेजा मरखामती ने कहा कि हमलावरों ने आईआरजीसी मुख्यालय में घुसपैठ करने की योजना बनायी थी, लेकिन कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मुठभेड़ के कारण वे घुसपैठ नहीं कर सके। हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे शुरू हुआ। जैश अल-अदल समूह के इजरायल के साथ संबंध हैं।

आज की अन्य खबरें…

गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हजार के पार हुई

गाजा। फिलिस्तीन के गाजा पट्टी पर इजरायल की सेना द्वारा किए गए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि 75,600 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा- ‘‘पिछले साल 7 अक्टूबर से हो रहे इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में मृतकों की संख्या बढ़कर 33,037 हो गई है और अब तक 75,668 लोग घायल हुए हैं।” उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायल के हमलों में 62 नागरिकों की जान चली गई है।

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल में बड़े पैमाने पर रॉकेट हमले किए और सीमा का उल्लंघन करते हुए करीब 240 नागरिकों को बंधक बनाकर ले गए थे। इस हमले में करीब 1200 इजरायली मारे गए।

ठाणे में पांच मंजिला इमारत के बिजली मीटर कक्ष में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

फाइल फोटो

ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पांच मंजिला एक इमारत के बिजली मीटर कक्ष में आग लग गई। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग लगने से बिजली के चार मीटर और तार क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मुंब्रा इलाके में कौसा के रशीद कंपाउंड में इमारत के भूतल पर स्थित बिजली मीटर कक्ष में बुधवार देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास आग लग गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम, बिजली आपूर्ति कंपनी के कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारी के मुताबिक, करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई। अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button