
एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ के नेशनल अवार्ड विनर पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान रखते हैं। अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इससे पहले एक्टर ने अपने फैंस के साथ एक खास खबर शेयर की है। एक्टर का हाल ही में वैक्स स्टैच्यू दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया है। इस स्टैचयू के साथ अल्लू अर्जुन ने भी पोज दिए जिसे देखकर ये बताना मुश्किल है कि कौन असली अल्लू है और कौन नकली।
दो-दो अल्लू अर्जुन !
अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इससे पहले ही एक्टर को एक बेहद कीमती गिफ्ट मिला है। दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टेच्यू लगाया गया जिस पर से एक्टर ने खुद 28 मार्च पर्दा उठाया। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
स्टैच्यू के साथ अल्लू अर्जुन ने दिए पोज
स्टैच्यू को रिवील करते समय अल्लू अर्जुन भी इवेंट में अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्टैच्यू के साथ मैचिंग आउटफिट में सेम पोज करते हुए एक फोटो भी क्लिक की। इस दौरान अल्लू अर्जुन रेड ब्लेजर के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में नजर आए। उनके स्टैच्यू ने भी सेम कपड़े पहने हुए थे।
बेटी ने दिया पुष्पा पोज
बेटी को सेम पोज देते देख अल्लू अर्जुन मुस्कुरा उठे। इसके बाद एक्टर बेटी के साथ उनके अंदाज में पोज देने लगे। इस पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। फोटोज में एक्टर के स्टैच्यू को पुष्पा से उनके सिग्नेचर पोज ‘झुकेगा नहीं साला’ में देखा जा सकता है।
21 साल पूरे होने पर अल्लू को मिला गिफ्ट
बता दें कि 28 मार्च को अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में 21 साल पूरे हो गए हैं। इस खास दिन पर ही एक्टर के स्टैच्यू को रिवील किया गया है।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली मच अवेटेड सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ में आइकॉनिक पुष्पा राज के रूप में अल्लू दिखाई देंगे। ‘पुष्पा’ के करीब तीन साल बाद अब इसका सीक्वल आ रहा है। सुकुमार फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं। बताया जा रहा है कि अल्लू संदीप रेड्डी वांगा की भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें – ‘गांधी’ फेम सुरेंद्र राजन नहीं डाल सके आज तक अपना वोट, वोटर लिस्ट में नाम तक नहीं, पॉलिटिक्स से बेखबर