
शाजापुर। डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से कटरा (वैष्णो देवी) जाने वाली मालवा एक्सप्रेस शनिवार शाम हादसे का शिकार हो गई। करीब 4 बजे शाजापुर जिले के बेरछा स्टेशन के पास चलती ट्रेन की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगियों को जोड़कर रवाना किया। ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही। हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
ट्रेन में कई यात्री थे सवार
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाजापुर जिले के मक्सी रेल्वे स्टेशन को क्रॉस करने के बाद बेरछा और पीर उमरोद रेलवे स्टेशन के बीच अचानक ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाले जॉइंट (कपलिंग) खुलने से इंजन और उसके पीछे की दो बोगी अलग हो गई थी। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ आगे चला गया। दूसरा हिस्सा पटरी पर ही चलता रहा। डिब्बों में कई यात्री सवार थे। इस दौरान पैसेंजर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
#शाजापुर : एक ही ट्रेन की दो बार टूटी कपलिंग, #इंदौर से #वैष्णो_देवी जा रही थी #मालवा_एक्सप्रेस में हुई घटना, पहले पीर उमरोद फिर बेरछा में दोबारा टूट गई कपलिंग, 2 घंटे लेट हुई ट्रेन। देखें #VIDEO @RailMinIndia @WesternRly #MalwaExpress #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eBKvSUtg2o
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 16, 2024
सूचना मिलते ही बेरछा और मक्सी से रेल्वे का दल घटनास्थल पर पहुंचा और अलग हुई बोगियां को जोड़ा। भोपाल और रतलाम से भी रेलवे का दल पहुंचा और ट्रेन की जांच करने के बाद उसे रवाना किया।
ये भी पढ़ें-पन्ना में सड़क हादसा : रेत से भरे ट्रक और बस की टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल