मध्यप्रदेश सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। जबलपुर में भू-माफिया के खिलाफ रविवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। वहीं सीलिंग की लगभग ढाई एकड़ जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने वाले भू-माफिया से पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई। बता दें कि यहां 4 मकान भी तान दिए गए। जिसकी लागत 90 लाख रुपए थी। इस मामले में जबलपुर कलेक्टर ने कार्रवाई अभी भी जारी होने की बात कही है।
जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही.
आधारताल के कुदवारी में माफिया के कब्जे से मुक्त कराई पाँच करोड़ की ढाई एकड़ शासकीय सीलिंग की भूमि.
90 लाख रुपये के निर्माण भी ध्वस्त.#JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj https://t.co/aqCZklcVut pic.twitter.com/np8VuzC47q— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) November 28, 2021
भू-माफिया हाजी इरशाद ने कब्जा किया था
प्रशासन के अनुसार, कुदवारी में सीलिंग की ढाई एकड़ जमीन पर भू-माफिया हाजी इरशाद पिता मोहम्मद इकबाल ने कब्जा कर रखा था। वहीं आरोपी ने 1200-1200 वर्गफीट जमीन की प्लॉटिंग कर बेच दिया था। चार प्लॉट में मकान भी तान गए थे। भू-माफिया हाजी इरशाद ने इस भूमि से लगकर एक कॉलोनी का निर्माण भी किया है। बता दें कि हाजी इरशाद दुष्कर्मी गुलाम हसन के पिता हामिद हसन का खास गुर्गा है।

अवैध निर्माण को ध्वस्त किया
जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम और पुलिस के सहयोग से आधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम कुदवारी में माफिया दमन की ये कार्रवाई की गई। अधारताल इलाके के नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल ने बताया कि आमखेरा क्षेत्र के कुदवारी गांव में सीलिंग की लगभग तीन हजार वर्गफुट भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं कुदवारी की इस सीलिंग भूमि पर हाजी इरशाद द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था। बता दें कि हाजी इरशाद इस जमीन पर तीन ड्यूप्लेक्स बनाकर बेचने की फिराक में था।
शासकीय भूखण्डों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन की सतत कड़ी कार्रवाई जारी है।
आज जबलपुर जिला प्रशासन ने आधारताल के कुदवारी में माफिया के कब्जे से करीब 5 करोड़ की ढाई एकड़ भूमि को मुक्त और 90 लाख रुपये का निर्माण भी ध्वस्त किया। कोई भूमाफिया बख्शा नहीं जायेगा। https://t.co/Pw9OJ3tRBS
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 28, 2021
भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, रविवार को एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया की अगुवाई में सीएसपी अखिलेश गौर, डीएसपी मनोज मिश्रा, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, टीआई माढ़ोताल, गोहलपुर और बेलबाग थाने का पुलिस बल और नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी और अन्य मशीनरी लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचा। बड़ी संख्या में पुलिस और अमले ने चारों मकान को तोड़ते हुए भू-माफिया से सीलिंग की जमीन खाली कराई। जिसकी कीमत पांच करोड़ रुपए है।

भू-माफिया ने सभी से 12-12 लाख रुपए लिए
बता दें कि कार्रवाई के दौरान जमीन खरीद कर निर्माण करा चुके चारों मकान के मालिक प्रशासन को रजिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते रहे। जानकारी के मुताबिक, भू-माफिया ने जमीन के एवज में सभी से 12-12 लाख रुपए लिए हैं। जिसके बाद वे निर्माण करा रहे थे। लेकिन सीलिंग की जमीन में निर्माण होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने सारे निर्माण तोड़ दिए। वहीं सभी पीड़ितों से कहा गया है कि वे भू-माफिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं और अपनी क्षतिपूर्ति के लिए सिविल कोर्ट में प्रकरण लगा सकते हैं।