अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

जौनपुर में पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, तेज धमाकों में टीन शेड उड़ा; लाखों का हुआ नुकसान

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में गरियांव बाजार स्थित पटाखा गोदाम में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि गोदाम की छत टीन शेड उड़ गया। आसपास के लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए कीमत के पटाखे जलकर राख हो गए। पुलिस के अनुसार, गरियांव बाजार निवासी असरफ अली की मां मुन्नी के नाम पर पटाखा बनाने का लाइसेंस है। परिवार के लोग पटाखा बनाने का कारोबार करते हैं। शादी विवाह आदि अवसरों पर्व त्योहारों पर पटाखे की आपूर्ति करते हैं। रिहायशी मकान के बगल टीनसेड बनाया था जिसमें पटाखे रखे जाते थे। पटाखे जलने पर तेज धमाके होने लगे, जिसके कारण मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने जुटकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए कीमत के पटाखे जलकर राख हो गए। कोई हताहत नहीं हुआ है।

आज की अन्य खबरें…

जम्मू-कश्मीर में ED की बड़ी कार्रवाई, बैंक धोखाधड़ी मामले में 4.81 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की

श्रीनगर जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को यहां एक बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी व्यक्तियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की। संघीय एजेंसी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियां मेसर्स निखा ऑर्नामेंट्स के इसफाक अहमद जरगर, मेसर्स जेके गोल्ड ज्वैलरी के खलील अहमद मुगल, मेसर्स राफ राफ टूर्स एंड ट्रैवल के मोहम्मद अशरफ देव और मेसर्स सैयद टूर्स एंड ट्रैवेल्स के मोहम्मद सैयद कौसर नियाजी की थीं। एजेंसी ने कहा- “प्रवर्तन निदेशालय के श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने केनरा बैंक शाखा में धोखाधड़ी के मामले में 18 कनाल भूमि और एक इमारत के रूप में कुल 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।

वर्ष 2014 में कई ऋण खातों के फंस जाने के बाद मैसुमा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ईडी ने केनरा बैंक की बडशाह चौक शाखा को 5.59 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी व्यक्तियों और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर जांच शुरू की। पुलिस ने अभी तक इस मामले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। जांच से पता चला है कि 2014 के दौरान आरोपी उधारकर्ताओं ने 26 अन्य उधारकर्ताओं के साथ केनरा बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से गैर-मौजूद स्वामित्व वाली संस्थाओं के नाम पर कुल 30 करोड़ रुपये का नकद ऋण लिया था।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया

फाइल फोटो

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा कर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। दंतेवाड़ा के SP गौरव राय ने कहा कि जब विभिन्न सुरक्षा बलों के संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, तभी दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित अंतर-जिला सीमा पर सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रविवार को तलाशी अभियान चलाया गया था। अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के जवान, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) की विभिन्न टीमें शामिल थीं।

जब गश्ती दलों में से एक इलाके की घेराबंदी कर रहा था, उसी दौरान पुरंगेल (दंतेवाड़ा) और पीडिया (बीजापुर) के पास जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में गोलीबारी खत्म होने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

वर्जीनिया में इंगल्स फील्ड एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत

वाशिंगटन वर्जीनिया में इंगल्स फील्ड एयरपोर्ट के पास दो इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने सोमवार को कहा- स्थानीय समयानुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास वर्जीनिया के हॉट स्प्रिंग्स में इंगल्स फील्ड एयरपोर्ट के पास दो इंजन वाला एक आईएआई एस्ट्रा 1125 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पांच लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान दुर्घटना में चार वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button