उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET Exam 2021) का पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। दरअसल, रविवार सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हो गई लेकिन मथुरा से वॉट्सऐप पर किसी ने पेपर लीक कर दिया। जिसके चलते राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा निरस्त करने निर्णय किया गया है।
मथुरा से लीक हुआ यूपीटीईटी का लीक पेपर
शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले यानी शनिवार रात करीब 11 बजे के आसपास वॉट्सऐप ग्रुप में एक पेपर वायरल हो गया। 14 पेज के इस पेपर में 150 प्रश्न लिखे हुए थे और उनके सही विकल्प के ऊपर चिह्न लगा हुआ था। एसटीएफ के जांच करने पर मालूम हुआ की पेपर लीक हो गया है। जानकारी के मुताबिक प्रश्नपत्र के वायरल होने की शुरुआत मथुरा से हुई। उसके बाद वॉट्सऐप ग्रुप पर यह पेपर नोएडा में आया और इसी तरह गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ के वॉट्सऐप ग्रुप में यह पेपर पहुंचा।
ये भी पढ़ें- ‘अंतिम’ देख रहे सलमान खान के फैंस ने भरे थिएटर के अंदर की आतिशबाजी, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
पेपर लीक करने वाले 23 लोग गिरफ्तार
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पेपर लीक करने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। लखनऊ से चार, मेरठ से तीन, गोरखपुर-वाराणसी से दो, कौशांबी से एक और प्रयागराज से 13 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए यूपीएसआरटीसी ने व्यवस्था की है। अभ्यर्थी परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज की बसों से फ्री में अपने घरों को जा सकेंगे।
एक महीने के अंदर होगी परीक्षा
यूपी सरकार एक महीने के भीतर दोबारा यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित कराएगी। लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।