
राजीव सोनी/भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही बोतल बंद पानी के कारोबारी सचिवालय से लेकर राजनीतिक रसूखदारों के दरबार में तेजी से सक्रिय हो गए हैं। स्वच्छ पानी की जरूरत को देखते हुए प्रदेश में यह बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। 5 से 7 हजार करोड़ रुपए वार्षिक का यह कारोबार हर साल 20 फीसदी की ग्रोथ पर है। यही कारण है कि कई रसूखदार भी इस व्यवसाय में उतर गए हैं। पानी से पैसा बनाने वाले कारोबारियों में अब इस बात की होड़ लगी है कि ज्यादा से ज्यादा शासकीय संस्थानों में बोतल बंद पानी सप्लाय का आॅर्डर उन्हें मिल जाए। इसके लिए उनके एजेंट्स सत्ता के गलियारों में आकर्षक आॅफर, कैटलॉग, ब्रोशर और सैंपल साथ लेकर मार्केटिंग में जुटे हैं। प्रदेश में दिसंबर के बाद से ही कुछ कारोबारी बदले हुए अथवा नए ब्रांड्स के साथ मार्केट पर कब्जे की मंशा से सक्रिय हो गए हैं। राजधानी के आसपास के जिलों में संचालित यूनिट्स के कारोबारी भी सप्लाय टेंडर पाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। खासतौर पर मप्र पर्यटन विकास निगम के आउटलेट्स, स्वास्थ्य, रेलवे, होटल्स और शासकीय विभागों के प्रशासनिक कार्यालयों में पानी की अच्छी खपत है। इन कार्यालयों में मिनरल वॉटर के बड़े ब्रांड्स के साथ ही उनसे मिलतेजु लते बोतल बंद पानी के नाम के लोकल ब्रांड्स की डिमांड है।
मध्यप्रदेश में ये हैं प्रमुख ब्रांड्स
मप्र में बिस्लरी, किनले, एक्वाफिना और टाटा के ब्रांड कोको हिमालयन सहित लोकल में हनी ड्यू,हेल्थ प्लस, रेन्डयू, सुधामृत, विसमेरी, केवसर, विहान एक्वा प्योर और विसोनी जैसे ब्रांड्स मार्केट में प्रचलित हैं। इनके अलावा प्रीमियम पाउच, आॅपसीलाइट, वेबरली, एक्वावास्ट, विसोनी व पेन्टा फोर जैसे ब्रांड्स भी हैं।
मध्यप्रदेश में 5-7 हजार करोड़ का कारोबार
सेहत को लेकर बढ़ती जागरूकता के चलते मध्यप्रदेश सहित देश-दुनिया में पानी का कारोबार तेजी से फैल रहा है। इस कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि मध्यप्रदेश में ही बोतलबंद पानी का बिजनेस 5-7 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। भारी मुनाफा के साथ ही पानी का धंधा हर साल 20-25 फीसदी की दर से उछाल पर है।
कमीशन का है सारा खेल
पानी के धंधे में भारी मुनाफा देखते हुए मार्केट में नए-नए ब्रांड्स की बाढ़ आई हुई है। कुछ कारोबारियों ने अपने पुराने ब्राड्ंस के साथ नए ब्रांड भी लांच कर दिए हैं। प्रदेश के बड़े-छोटे सभी शहरों में बोतल बंद पानी के ढेरों ब्रांड्स उपलब्ध हैं। सारा दारोमदार मार्केटिंग, स्थापित ब्रांड्स के अलावा रिटेलर्स को मिल रहे कमीशन पर ही उनकी बिक्री और प्रमोशन निर्भर है।
आरओ वाटर और गुणवत्ता का बोतल बंद पानी पर जोर
पर्यंटन की होटल्स और अन्य आउटलेट्स में इन -हाउस आरओ वाटर की उपलब्धता है। उच्च गुणवत्ता का बोतल बंद पानी भी स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रहता है। – इलैया राजा, एमडी , मप्र पर्यटन विकास निगम
कार्यालयों में गुणवत्तायुक्त बोतल बंद पानी की खरीद
विभागीय स्तर पर कतिपय कार्यालयों में गुणवत्ता वाले बोतल बंद पानी की खरीदी एवं वितरण की व्यवस्था है। -डॉ सलिल भार्गव, डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल