राष्ट्रीय

गौतम गंभीर को को तीसरी बार मिला धमकी भरा ई- मेल, लिखा- दिल्ली पुलिस में मौजूद हैं हमारे जासूस

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर को कथित तौर पर ‘ISI कश्मीर’ से तीसरी बार धमकी भरा मेल मिला है। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट (ISIS) कश्मीर की ईमेल आईडी से भेजे गए इस मेल में जान से मारने की धमकी दी गई है। यह ई-मेल उन्हें 28 नवंबर की रात को किया गया है। जिसमें दिल्ली पुलिस का भी जिक्र किया है।

पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती

ई-मेल आने वाले आईडी का नाम [email protected] है। ई-मेल में लिखा है, ” दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। हमारे जासूस पुलिस के अंदर मौजूद हैं, जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Pakistan से भेजा था बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल, जांच में हुई भेजने वाले की पहचान

दो बार पहले भी आ चुका धमकी भरा मेल

गौतम गंभीर को 23 नवंबर की रात पहला ईमेल आया था, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। गंभीर के शिकायत दर्ज करवाने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। लेकिन 24 को फिर उन्हें एक ईमेल आया, जिसमें लिखा था ‘कल तुम्हें मारना चाहते थे, बच गए, कश्मीर से दूर रहो’। इस मेल के साथ गंभीर के घर के बाहर का भी एक वीडियो भेजा गया था। गंभीर का आरोप है कि ये धमकी उन्हें ISIS कश्मीर ने दी थी।

ये भी पढ़ें- BJP सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर ने दी जान से मारने की धमकी, घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

संबंधित खबरें...

Back to top button