अंतर्राष्ट्रीयकोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Covid New Variant Omicron: कई देशों से लगी पाबंदियों से परेशान हुआ दक्षिण अफ्रीका, कहा- ओमीक्रॉन का पता लगाने की दी जा रही सजा

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से टीकाकरण के बाद पटरी पर लौटते जीवन को एक बड़ा झठका लगा है। वायरस के इस बी.1.1.529 रूप का सबसे पहले प्रसार दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न (चिंताजनक स्वरूप) करार दिया है। यह इतना संक्रामक है कि दक्षिण अफ्रीका में दो हफ्तों में ही नए मामले चार गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं। इसी के चलते ब्रिटेन समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है।

नए स्ट्रेन का पता लगाने की मिली सजा: दक्षिण अफ्रीका

नए स्ट्रेन का पता लगाने वाला देश दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई और कहा कि ओमीक्रॉन स्ट्रेन का पता लगाने के लिए उसे सजा दी जा रही है। दरअसल, कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का पत चलने के बाद कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहां के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने कहा है कि नए वेरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध कठोर और गलत हैं। लगता है कुछ देश और नेता ओमीक्रॉन की समस्या से निपटने के लिए हमें बलि के बकरे की तरह इस्तेमाल करने की फिराक में हैं।

अच्छे विज्ञान की तारीफ होनी चाहिए

दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश वेरिएंट को जल्दी से खोजने की सजा भुगत रहा है। अच्छे विज्ञान की तारीफ की जानी चाहिए। हम कोरोना की रोकथाम के लिए दुनिया के अन्य देशों की तरह ही बराबर प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि, इन प्रतिबंधों से यात्रा और पर्यटन उद्योगों और व्यापार को नुकसान हो रहा है। कोरोना का यह नया स्वरूप डेल्टा से भी अधिक खतरनाक है। इसे डब्ल्यूएचओ ने चिंताजनक श्रेणी में रखा है।

ये भी पढ़ें- New Corona Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से भारत हुआ सावधान, इन 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

बेल्जियम, बोत्सवाना, हांगकांग और इस्राइल में भी हुई पहचान

दक्षिण अफ्रीका में सेंटर फॉर एपिडेमिक रिस्पांस एंड इनोवेशन (CERI) के निदेशक ट्यूलियो डी ओलिवेरा के अनुसार, गौतेंग में 90% मामलों में बी.1.1529 स्वरूप मौजूद है। इसने देश को चौथी लहर की कगार पर ला खड़ा किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button