राष्ट्रीय

Delhi School Reopen: दिल्ली में सोमवार से फिर खुलेंगे सभी स्कूल, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने पैरेंट्स को दी जानकारी

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हो रहे सुधार को देखते हुए दिल्ली में 29 नवंबर से सभी स्कूल खुल जाएंगे। दिल्ली सरकार ने बीते दिनों स्कूलों को सोमवार (29 नवंबर) से खोलने की बात कही थी। जिसके बाद शनिवार को शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को खोलने को लेकर निर्देश जारी कर दिए। स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए खोला जा रहा है।

सभी कक्षाएं 29 नवंबर से होगी फिर शुरू

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मदा द्वारा जारी एक आदेश के साथ उसी पर एक ट्वीट साझा किया, जिसमें कहा गया था कि पर्यावरण और वन विभाग ने दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। अपने ट्वीट में सिसोदिया ने कहा, ‘इसलिए … सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-मान्यता प्राप्त, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए 29 नवंबर से फिर से खुलेंगे।’ आदेश ने आगे ऐसे सभी संस्थानों के प्रमुखों को छात्रों, स्टाफ सदस्यों, प्रबंधन समितियों और अभिभावकों के बीच जानकारी साझा करने का निर्देश दिया।

कोरोना के नए वेरिएंट के बीच दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों को सोमवार से कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है। एसोसिएशन का तर्क था कि विदेशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं, वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। ऐसे में सरकार को स्कूल खोलने का फैसला थोड़ा रुककर लेना चाहिए था। वहीं स्कूल बसों को लेकर भी अभिभावक चिंता जता रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि सरकार स्कूल बसों को चलाने पर कोई निर्णय तभी लेगी जब अभिभावक अपने बच्चों को फिर से स्कूल भेज पाएंगे।

ये भी पढ़े: New Corona Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ से भारत हुआ सावधान, इन 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य

संबंधित खबरें...

Back to top button