
नई दिल्ली। 29 अक्टूबर, 2023 को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक यात्री घायल भी हुए थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बताया कि, जिन दो पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर हुई थी, उनमें से एक ट्रेन का पायलट और को-पायलट फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। रेलवे की शुरुआती जांच में दोनों को हादसे के लिए जिम्मेदार माना गया था, क्योंकि उन्होंने दो लाल सिग्नल पार कर दिए थे।
रेल मंत्री ने बताई हादसे की वजह
रेल मंत्री ने बताया कि, आंध्र प्रदेश में यह दुर्घटना इस कारण हुई, क्योंकि लोको पायलट और सह-पायलट दोनों का ध्यान क्रिकेट मैच की वजह से भटक गया था। हम ऐसी प्रणाली स्थापित कर रहे हैं जो यह सुनिश्चित कर सकती है कि पायलट और सहायक पायलट का ध्यान पूरी तरह से ट्रेन चलाने पर रहे। हम हर घटना का मूल कारण जानने का प्रयास करते हैं ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो।
कैसे हुई टक्कर
ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO बिस्वजीत साहू ने बताया था कि, विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया। जिसकी वजह से यह आगे चल रही विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 3 कोच आगे की ट्रेन के और दो पीछे आ रही ट्रेन के थे। हादसे के बाद इस रूट पर 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। बता दें कि, जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है, तब सिग्नल ओवरशूट होता है।
चालकों की हुई मौत
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा की गई जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। दुर्घटना के एक दिन बाद रेलवे की प्रारंभिक जांच में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक को टक्कर के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई थी।
One Comment