क्रिकेटखेल

IND vs NZ 1st Test: तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन की बढ़त बनाई, मयंक-पुजारा नाबाद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले कीवी टीम की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई है। भारत को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिली है। अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट लिए। टॉम लाथम ने कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 95 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे।

काइल जेमीसन के टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह आंकड़ा नौवें मैच में हासिल किया है। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दिग्गज शेन बांड (12 मैच) को पीछे छोड़ दिया है।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button