
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में इन दिनों खूब शहनाई बज रही है। साल की शुरुआत में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने नूपुर शिखरे संग शादी की। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में शादी की। वहीं अब बी टाउन में एक और एक्ट्रेस दुल्हन बनने की तैयारी में हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं तापसी पन्नू हैं। जी हां तापसी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास से जल्द ही शादी करने जा रही हैं।
10 साल से रिलेशनशिप में थे कपल
तापसी पन्नू और मैथियास के रिलेशन को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे छिपाकर रखने की कोशिश भी नहीं की। कपल ने हमेशा लाइमलाइट से दूर रहकर अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा। तापसी अक्सर मैथियास के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बता दें, अभी कपल ने शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
कहां होगी शादी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने शादी के लिए उदयपुर लोकेशन चुनी है। शादी में केवल दोनों के परिवार वाले ही शामिल होंगे। उनकी शादी के लिए अब तक बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी सिख और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से होने वाली है।
कौन हैं मैथियास बो?
43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं। वह दो बार के यूरोपियन चैंपियन और ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था।
ऐसे हुई थी कपल की पहली मुलाकात
राज शमानी के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान, तापसी ने मैथियास से पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वह उनसे तब मिली थीं जब वह अपनी फिल्म चश्मे बद्दूर की शूटिंग कर रहीं थीं।
तापसी की फिल्मोग्राफी
तापसी पन्नू हिंदी इंडस्ट्री के साथ-साथ तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2010 मंं तेलुगू फिल्म ‘झुम्मंडी नादम’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने साल 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘जुड़वा 2’, ‘बदला’, ‘नाम शबाना’, ‘पिंक’ और ‘शाबाश मिट्ठू’ जैसी कई फिल्में में काम किया है। इन फिल्मों के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।
2 Comments