राष्ट्रीय

जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास : पीएम मोदी ने दी पश्चिमी यूपी को सौगात, योगी बोले- गन्ने की मिठास को मिलेगी ऊंचाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। पीएम ने एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखी। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई गई।

पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।

योगी बोले- गन्ने की मिठास को मिलेगी ऊंचाई

बता दें कि एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 72 किमी दूर होगा। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि जिन्ना के अनुयायी ने गन्ने की मिठास में कड़वाहट घोली थी। गन्ने की मिठास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए ये एयरपोर्ट बहुत अहम होगा।

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास

पीएम मोदी ने आज एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव जेवर में रखी है। नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के साथ ही यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा जहां पांच इंटरनेश्नल एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट के भूमि पूजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही थी। 34 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला ये एयरपोर्ट सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा। 6 हजार 200 हेक्टेयर इलाके में बन रहे इस एयरपोर्ट में 5 रन वे और 2 टर्मिनल होंगे। खास बात ये है कि ये प्रदूषण से मुक्त होगा।

जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा- PM

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। ये यूपी को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से सीधे कनेक्ट करेगा। किसान फल, सब्जी, मछली को जल्दी एक्सपोर्ट कर पाएंगे। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री,आगरा के पेठा को विदेशी मार्केट में पहुंचने में आसानी होगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button