प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। पीएम ने एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखी। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई गई।

योगी बोले- गन्ने की मिठास को मिलेगी ऊंचाई
बता दें कि एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 72 किमी दूर होगा। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि जिन्ना के अनुयायी ने गन्ने की मिठास में कड़वाहट घोली थी। गन्ने की मिठास को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए ये एयरपोर्ट बहुत अहम होगा।
Speaking at a programme in Noida. #नए_यूपी_की_उड़ान https://t.co/KBDRaJnu0e
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2021
एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास
पीएम मोदी ने आज एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव जेवर में रखी है। नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के साथ ही यूपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा जहां पांच इंटरनेश्नल एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट के भूमि पूजन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही थी। 34 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला ये एयरपोर्ट सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा। 6 हजार 200 हेक्टेयर इलाके में बन रहे इस एयरपोर्ट में 5 रन वे और 2 टर्मिनल होंगे। खास बात ये है कि ये प्रदूषण से मुक्त होगा।
जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा- PM
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा। ये यूपी को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से सीधे कनेक्ट करेगा। किसान फल, सब्जी, मछली को जल्दी एक्सपोर्ट कर पाएंगे। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री,आगरा के पेठा को विदेशी मार्केट में पहुंचने में आसानी होगी।
#WATCH | PM Narendra Modi lays foundation stone of Noida International Airport, Jewar in Gautam Buddh Nagar
(Source: DD) pic.twitter.com/M1EnwoCWdC
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2021