
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में बेहतरीन बॉलिंग का फायदा मिला। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल किया। पहले अश्विन टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर थे। वहीं, अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप-5 टेस्ट ऑलराउंडर्स में अब 3 भारतीय हो गए। वहीं, विराट कोहली 2 टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद टॉप-10 बैटर्स में शामिल इकलौते भारतीय हैं।
आज की अन्य खबरें…
हरियाणा में घर में जबरन घुस कर पड़ोसी ने किशोरी से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
जींद (हरियाणा)। जींद जिले के नरवाना सदर थाना क्षेत्र में पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति द्वारा घर में जबरन घुसकर किशोरी से कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को 13 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी, उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अक्षयू घर में जबरन दाखिल हो गया और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के मुताबिक, संयोगवश पिता उसी समय घर पहुंचा जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी आरोपी उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर चुका है।
जबलपुर में मर्डर से फैली सनसनी, युवक ने नर्स को मारी गोली; इलाज जारी
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मर्डर से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह 10 बजे ओमती थाना क्षेत्र के रसल चौक पर युवक ने नर्स को गोली मार दी। गोली उनकी पसलियों में लगी है। आनन-फानन में नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय नर्स ड्यूटी पर जा रही थीं। नर्स का नाम माधवी चौधरी है। वे मूल रूप से कटनी की रहने वाली हैं। जबलपुर के एक अस्पताल में नर्स हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।