ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत में कैंसर से 9.3 लाख लोगों की मौत

लैंसट की रिपोर्ट में दावा- चीन के बाद एशिया में दूसरी सबसे बड़ी संख्या

नई दिल्ली। भारत में 2019 में कैंसर के 12 लाख नए मामले सामने आए। वहीं 9.3 लाख लोगों की कैंसर से मौत हो गई। द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथईस्ट एशिया पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के बढ़ते मामलों और इससे होने वाली मौत के मामले में एशिया में चीन और जापान भी भारत से पीछे नहीं हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार 2019 में एशिया में कैंसर जन स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बना, जहां इसके 94 लाख नए मामले सामने आए और 56 लाख लोगों की मौत हो गई।

इनमें से चीन में कैंसर के सर्वाधिक 48 लाख नए मामले सामने आए और 27 लाख लोगों की मौत हुई। जापान में कैंसर के लगभग नौ लाख नए मामले सामने आए और 4.4 लाख मौतें हुईं। शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर और बठिंडा के शोधकर्ता भी शामिल थे।

वैज्ञानिकों ने 49 देशों में 29 प्रकार के कैंसर की जांच की

शोधकर्ताओं के अनुसार हमने 1990 से 2019 के बीच एशिया के 49 देशों में 29 प्रकार के कैंसर के अस्थाई पैटर्न की जांच की। एशिया में कैंसर सबसे अधिक श्वासनली, ब्रोन्कस और फेफड़ों में पाया गया। इनके अनुमानित 13 लाख मामले आए और 12 लाख की मौत हुई। पुरुषों में इन अंगों के कैंसर के ज्यादा मामले मिले। महिलाओं में खासतौर पर गर्भाशय के कैंसर के मामले दूसरे नंबर पर और कई एशियाई देशों में शीर्ष 5 में रहे। शोधकर्ताओं के अनुसार भारत, बांग्लादेश और नेपाल में खैनी, गुटखा, पान मसाले के रूप में तंबाकू का सेवन चिंता का विषय है।

संबंधित खबरें...

Back to top button