
अमरावती। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। शहर के चौराहे पर तेज रफ्तार ऑटो और लॉरी (ट्रक) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में ऑटो में सवार आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए। ये दुर्घटना संगम सारथ थिएटर चौराहे पर हुए है। घटना इलाके में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं अब हादसे के दिल दहला देने वाले VIDEO सामने आए हैं।
8 में से 2 की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे का शिकार हुए 8 छात्रों में से 2 की हालत गंभीर बताई गई है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और उसके एक साथी ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार से चौराहे की ओर बढ़ रहा था, तभी दूसरी तरफ से आ रहे ऑटो से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
VIDEO देख दहल जाएगा दिल
CCTV फुटेज के वीडियो में देखा जा सकता है एक तेज रफ्तार ट्रक फ्लाई ओवर के नीचे सिग्नल को पार करते हुए दिखाई दे रहा है, तभी तेज रफ्तार ऑटो साइड से टकरा जाता है। टक्कर के दौरान सीट पर बैठे कुछ बच्चे ऑटो से बाहर गिर जाते हैं। हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों को ऑटो की ओर दौड़ते और बच्चों की मदद करते देखा जा सकता है, जिनमें से कुछ बेहोशी की हालत में थे। लोग बच्चों होश में लाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सभी बच्चे बेथनी स्कूल के बताए जा रहे हैं।
आंध्र प्रदेश : #विशाखापत्तनम के एक चौराहे पर #तेज_रफ्तार ऑटो और लॉरी (ट्रक) के बीच जोरदार #टक्कर, ऑटो में सवार 8 बच्चे #घायल, CCTV कैमरे में कैद हुई #घटना, VIDEO देख दहल जाएगा दिल || #AndhraPradesh #Visakhapatnam #accident #AutoAndTruck #8ChildrenInjured #incident… pic.twitter.com/GGkFhgSY0R
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 22, 2023
पुलिस हिरासत में ट्रक ड्राइवर
विशाखापत्तनम पुलिस का कहना है कि छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं ट्रक ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी हुई थी। ड्राइवर फिलहाल हमारी हिरासत में है। पहीं जांच में पता चला है कि ऑटो के भीतर क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे। नियम तोड़ने पर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- चित्रकूट में दर्दनाक हादसा : जनरथ बस और बोलेरो की टक्कर, बच्चे समेत 5 की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार