ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में मानसून मेहरबान, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। राजधानी भोपाल में सुबह से फुहार पड़ रही है। रात में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग का दावा है कि अभी बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इधर, टीकमगढ़ जिले की धसान नदी में बने सुजारा बांध के दो गेट गुरुवार को आधा मीटर तक खोले गए हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ दमोह, सतना, सागर, छतरपुर, पन्ना, खंडवा, अशोक नगर, आगर मालवा में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं खरगोन, बड़वानी और मालवा अंचल के अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के अधिकांश जिलों में सामान्य और हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है। जिन जिलों में अच्छी बारिश होगी, उनमें शिवपुरी, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, उज्जैन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, खरगोन, कटनी जिले शामिल हैं। इसके अलावा सिस्टम के सक्रिय हो जाने से एमपी के जिलों में हल्की बारिश भी होगी। इनमें बैतूल, विदिशा, शिवपुरी, भिंड, इंदौर, देवास, रायसेन, शाजापुर, मंदसौर, नर्मदापुरम, रतलाम, झाबुआ, बुरहानपुर, निवाड़ी, उमरिया, छिंदवाड़ा, मंडला, रीवा, डिंडौरी, अनूपपुर, बालाघाट जिले शामिल है।

मानसून के दो सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश में तीन दिनों से लगातार होगी बारिश की वजह से कई इलाकों में सामान्य बारिश के बराबर आंकड़ा पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में फिलहाल मानसून के दो सिस्टम सक्रिय हैं। इसी से प्रदेश में बारिश दर्ज की जा रही है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 दिन में प्रदेश में एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल : CM शिवराज ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, फोड़ी दही हांडी, भजन गाकर झूमे, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button