जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना में 3 जिंदगियां जलकर खाक : खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दादी समेत 2 बच्चों की मौत

मप्र के सतना जिले में शनिवार शाम को एक दिल दहला देना वाला हादसा हुआ। भैसवार गांव में चूल्हे से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। इस आग में दादी और पोता-पोती की जलकर मौत हो गई। इस हादसे से पूरा गांव सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर जिला कोर्ट का फैसला : पूर्व सीएम दिग्विजय को 1 साल की सजा, कोर्ट ने 11 साल पुराने मामले में सुनाई सजा 

चूल्हे से चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग

कोठी थाना पुलिस ने बताया कि सागर और कीर्ति भाई-बहन हैं। दोनों झोपड़ी में खेल रहे थे एवं उनकी दादी विद्या बाई चूल्हे पर खाना बना रही थीं। इसी बीच अचानक चूल्हे से चिंगारी निकली और झोपड़ी में आग भड़क उठी। आग लगने के बाद लपटों में बच्चे घिर गए, जिन्हें बचाने की कोशिश में दादी भी आग की चेपट में आ गई। आग में झुलसने से तीनों की मौत हो गई। इस भयानक मंजर को देख आसपास के लोग पानी लेकर पहुंचे, जब तक घास से बनी झोपड़ी पूरी तरह धूं-धूं कर जल गई। लोगों की सूचना पर दमकल पहुंची जब तक काफी देर हो चुकी थी।

घर पर नहीं था कोई सदस्य

ये हादसे में कोठी थाना क्षेत्र के भैंसवार नयागांव निवासी 65 वर्षीय विद्या डोहर पति मुरलिया डोहर, 5 वर्षीय सागर डोहर पिता विकास डोहर और 4 वर्षीय कीर्ति डोहर पिता कौशलेंद्र डोहर की मौत हुई है। सागर और कीर्ति चाचा व बड़े पापा के लड़के-लड़की थे, जो अपनी दादी के साथ अकेले थे। जानकारी अनुसार मृतका विद्या बाई के चार लड़के और बहू हैं। बहू अपने मायके गई थीं और लड़के घर में नहीं थे। इसके कारण विद्या बाई खुद खाना बना रही थीं। विद्या बाई के पति मुरलिया भी घर पर नहीं थे। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी मोहित यादव और कोठी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button