ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी बोले- स्टार्टअप को लेकर युवाओं में है जबरदस्त उत्साह, सिंधिया ने कहा- पहले युवा को नौकरियों के लिए भटकते थे; MP के 71 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर में स्‍थित समन्‍वय भवन में गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार युवाओं को वर्चुअली नियुक्‍ति पत्र सौंपे। पीएम मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। वहीं केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं।

मेले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार मेले के अंतर्गत शासकीय विभागों में चयनित युवाओं को रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, भोपाल सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर व महापौर मालती राय उपस्थित रहीं।

पीएम मोदी ने युवाओं और परिजनों को बधाई दी

भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 27 मिनट 23 सेकंड तक अपनी बात रखी। स्पीच में सबसे पहले उन्होंने बैसाखी की बधाई दी। आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी मिली है। आप सभी युवाओं को… आपके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई। विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

दुनिया भारत को एक Bright Spot के रूप में देख रही : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पूरी दुनिया कोविड के बाद मंदी से जूझ रही है, ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। बावजूद इसके दुनिया भारत को एक ब्राइड स्पॉट के रूप में देख रही है। आज का नया भारत जिस नई नीति और रणनीति पर चल रहा है उसने देश में नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।

युवाओं के सामने कई सेक्टर खुले : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर खुल गए हैं जो 10 साल पहले युवाओं के सामने उपलब्ध ही नहीं थे। स्टार्टअप का उदहारण हमारे सामने है। स्टार्टअप को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप ने 40 लाख से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जॉब क्रिएट की हैं। इसी प्रकार से ड्रोन सेक्टर भी है। वहीं, बीते 8-9 सालों में देश के स्पोर्ट्स सेक्टर का भी कायाकल्प हो गया है।

वोकल फॉर लोकल’ पर फोकस : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की सोच और अप्रोच केवल स्वदेशी अपनाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ से कहीं ज्यादा है। यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं है। ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ गांव से लेकर शहरों तक, भारत में रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है। आज आधुनिक सैटेलाइट से लेकर सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक भारत में ही निर्मित हो रहे हैं।

टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हुआ : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, भारत की टॉय इंडस्ट्री का उदहारण आपके सामने है। दशकों तक भारतीय बच्चे विदेशों से इम्पोर्ट किए खिलौने से ही खेलते रहे। न तो उनकी क्वालिटी अच्छी थी और ना ही वो भारतीय बच्चों को ध्यान में रखकर बनाये जाते थे। हमने आयात होने वाले खिलौने के लिए क्वालिटी पैरामीटर तय किए और अपनी स्वदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना शुरू किया। 3-4 वर्ष में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया और रोजगार के अनेकों नए अवसर तैयार हुए।

पहले युवा को नौकरियों के लिए भटकते थे : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों में युवाओं को नौकरियों के लिए ऑफिस के बाहर लाइन लगानी पड़ती थी, सीवी लेकर भटकना पड़ता था सरकारी महकमों के अगर कोई रिक्त जगह होती थी तो सालोंसाल वैकेंसी भरी नहीं जाती थी। पर आज आपको भटकना नहीं पड़ता। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ठाना है कि आने वाले सालों में 10 लाख रोजगारों का सृजन किया जाएगा। आज प्रधानमंत्री स्वयं ऐसे कार्यक्रम में आपको नौकरी का प्रमाण पत्र देते हैं।

हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है। देश की 70 प्रतिशत जनता 35 साल से कम उम्र की है। 130 करोड़ की आबादी में 90 करोड़ आबादी युवा है। संयुक्त यूरोप की डेढ़ गुना आबादी मेरे देश की युवा आबादी है। पूरे यूएसए की तीन गुना आबादी हमारी युवा शक्ति है।

सिंधिया परिवार कुर्सी और पद पर काम नहीं करता

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के सीएम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके मन में उस पद को ग्रहण करने की इतनी आशा वही व्यक्तव्य दे रहे हैं। खुद के सीएम बनने के सवाल पर बोले सिंधिया मेरी धारणा सेवा करने की। पार्टी जो भी जिम्मेदारी दे उसका निर्वहन करना है। सिंधिया परिवार में चाहे मेरी आजी अम्मा हों या मेरे पिताजी यह परिवार सेवा के भाव पर काम करता है। सिंधिया परिवार कुर्सी और पद के आधार पर काम नहीं करता।

विपक्ष में खलबली है : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि विपक्ष में खलबली है। इसलिए देर रात बैठक होगी। दिनदहाड़े तो बैठक नहीं हो रही है। भारत के नागरिकों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ है। रोजगार मेले को लेकर कहा कभी इतिहास में ऐसे सम्मान के साथ युवाओं को नियुक्त पत्र नहीं दिया गया। सरकार ने युवाओं के क्षमता के आधार पर आगे बढाने का संकल्प लिया है। 9 साल बहुत परिर्वतन हुआ है, क्योंकि भारत एकजुट हो रहा है।

लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि भारत सार्वाधिक युवा आबादी वाला देश है। युवा सोच और युवा विचारों के साथ हमारा भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हो रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयोजित रोजगार मेलों के अंतर्गत देशभर के लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

वीडी शर्मा ने युवाओं को बधाई दी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने युवाओं की प्रतिभाओं को तराशने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। मोदी जी के नेतृत्व को लेकर समाज में अगाध विश्वास है, जिसका परिणाम है कि हमारा देश निरंतर विकास पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा देश में 71 हज़ार युवाओं तथा भोपाल में 326 लोगों को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button