
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। सोहागपुर थाना क्षेत्र में 70 साल की बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म पड़ोस में रहने वाले 55 साल के अमर सिंह ने दुष्कर्म किया है। घटना के बाद लगातार ब्लीडिंग होने पर बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में भर्ती कराया गया। जिसके बाद दुष्कर्म की घटना उजागर हुई।
जानें पूरा मामला
सोहागपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता अमर सिंह दोनों आदिवासी समाज के हैं। मंगलवार (13 दिसंबर) शाम की घटना बताई जा रही है। इस दौरान घर में बुजुर्ग महिला अकेली थी और उसके नाती-पाते काम पर गए हुए थे। तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपी अमर सिंह घर में घुसा और बुजुर्ग के साथ जबरदस्ती की और फिर आरोपी भाग गया। बुधवार दोपहर तक बुजुर्ग को लगातार ब्लीडिंग होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए।
ये भी पढ़ें- Indore News : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दो बसों की भिड़ंत, एक यात्री की मौत; 30 से ज्यादा घायल
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर सोहागपुर थाने से एसआई उदेनिया अस्पताल पहुंचीं और पीड़िता का बयान लिया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी अमर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।