ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जयपुर के स्टेशन पर दो युवकों के साथ दिखी शिवपुरी की किडनैप छात्रा, CCTV फुटेज आया सामने; कोटा में NEET की तैयारी कर रही थी

शिवपुरी। कोटा में NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। छात्रा को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर दो युवकों के साथ देखा गया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद कोटा पुलिस जयपुर में भी जांच करने पहुंची। सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन और दोनों युवकों का पता लगाया जा रहा है। कोटा एसपी ने लड़की की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पिता के पास आया था अपहरण का मैसेज

बता दें कि शिवपुरी के बैराड़ निवासी पिता रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ (20) का कोटा से अपहरण हुआ था। छात्रा कोटा से NEET की तैयारी कर रही थी। 18 मार्च को दोपहर 3 बजे पिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर एक नंबर से बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। जिसमें बेटी की तस्वीर थी। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो बदमाशों ने भेजा था। बता दें कि रघुवीर बैराड़ के लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं।

30 लाख की मांगी थी फिरौती

तस्वीर भेजने के साथ बदमाशों ने छात्रा को जिंदा छोड़ने के लिए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसी के साथ मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी थीं। पैसे जमा न करने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

Shivpuri Student Kidnapped in Kota

पिछले साल सितंबर में आई थी कोटा

बात दें कि छात्रा को सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा था। पीडब्ल्यू कोचिंग के कोटा हेड ने बताया था कि लड़की का नाम (काव्या धाकड़) से कोचिंग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वहीं, लड़की के पिता का कहना था कि काव्या का एडमिशन इसी कोचिंग में कराया था। इसी के साथ हॉस्टल संचालक पारस कुमार ने भी काव्या के अपने यहां रुकने की बात से इनकार कर दिया था।

Shivpuri Student Kidnapped in Kota Demanded 30 Lakh

जयपुर से एक युवक को पुलिस ने किया राउंड अप

मामले में पुलिस ने जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को राउंड अप भी किया गया छा। उससे पुलिस जानकारी जुटा रही है।

इंदौर में मिल रही थी धमकी, कोटा किया शिफ्ट

छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया- दो साल पहले बेटी इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। यहां जरियाखेड़ा गांव का रहने वाला रिंकू धाकड़ बेटी को परेशान किया करता था। इसकी शिकायत इंदौर के पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। फिर बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया। बेटी 6 महीने तक शिवपुरी रही, इसके बाद सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था।

ये भी पढ़ें – शिवपुरी की बेटी का कोटा में अपहरण : बदमाशों ने किडनैप कर पिता को भेजी तस्वीरें, 30 लाख की फिरौती की मांग; नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button