भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल से गया के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, बुकिंग शुरू

रेल यात्रियों के लिए काम की खबर सामने आई है। पितृ पक्ष (श्राद्ध) में पिंड दान और तर्पण करने के लिए गया तक के लिए भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होकर 7 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। जिसकी बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। पहली ट्रेन 9 सितंबर को गया के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप लगाएगी।

इन तारीखों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9 सितंबर (शुक्रवार), 14 सितंबर (बुधवार), सितंबर (सोमवार) एवं सितंबर (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 1.20 बजे प्रस्थान कर 2.15 बजे विदिशा पहुंचकर 2.17 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 2.40 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 2.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 3.50 बजे बीना पहुंचकर 3.55 बजे बीना से प्रस्थान कर अगले दिन 3.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर (सोमवार), 17 सितंबर (शनिवार) एवं 22 सितंबर (गुरुवार) को गया स्टेशन से 2.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.05 बजे बीना पहुंचकर 7.10 बजे बीना से प्रस्थान कर 7.38 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 7.40 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 8.10 बजे विदिशा पहुंचकर 8.12 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Indian Railways : नागपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें कैंसिल, लाखों यात्रियों की बढ़ी परेशानी !

गाड़ी के हॉल्ट

रास्ते में ये गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इन सभी गाड़ियों में सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी का 1, स्लीपर क्लास के 8, सामान्य श्रेणी के 4, जनरेटर कार एवं एसएलआरडी के 1-1 समेत कुल 17 (एलएचबी) कोच रहेंगे।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button