अंतर्राष्ट्रीय

मेक्सिको शहर में आया 7.0 तीव्रता का भूकंप, हिल गईं इमारतें; लोगों में दहशत का माहौल

नई दिल्ली। मेक्सिको शहर में मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दक्षिणी मेक्सिको शहर की ज्यादातर इमारतें हिल गईं। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक ग्युरेरो से 11 किलोमीटर दूर अकापुल्को में 7.0 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इससे पहले ग्यूरेरो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुरू में USGS की ओर से रिएक्टर स्कूल पर 7.4 की तीव्रता मापी गई थी। इस कारण चट्टानों में दरार आ गई और कई जगह सड़कें धंस गईं।

सुनामी का खतरा

देर रात आए भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में डर का माहौल था और वह काफी देर तक सड़कों पर ही रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग एक दूसरे को संबल देते रहे। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह भूकंप सतह से 12 किलोमीटर नीचे टकराया। 7.0 तीव्रता के झटकों के बाद अब मेस्किको में सुनामी का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के लिए भी कहा है।

भूकंप आने का कारण

हमारी धरती में चार परतें पाई जाती हैं। इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई हैं जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है।

कैसे मापते हैं भूकंप की तीव्रता

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है। स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप को लेकर चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है। मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के अनुसार इसमें जोन-5 से जोन-2 तक शामिल है। जोन 5 को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है और इसी तरह जोन दो सबसे कम संवेदनशील माना जाता है।

किस तीव्रता का भूकंप कितना खतरनाक है

  • 0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप अत्यन्त कमजोर होता है। सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
  • 2 से 2.9 तीव्रता का भूकंप आने पर रिक्टर स्केल पर हल्का कंपन होता है।
  • 3 से 3.9 तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर गया हो।
  • 4 से 4.9 तीव्रता का भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं। साथ ही दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं।
  • 5 से 5.9 तीव्रता का भूकंप आने पर घर का फर्नीचर हिल सकता है।
  • 6 से 6.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है।
  • 7 से 7.9 तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है। इससे बिल्डिंग गिर जाती हैं और जमीन में फाइप फट जाती है।
  • 8 से 8.9 तीव्रता का भूकंप काफी खतरनाक होता है। जापान, चीन समेत कई देशों में 8.8 से 8.9 तीव्रता वाले भूकंप ने खूब तबाही मचाई थी।
  • 9 और उससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने पर पूरी तबाही होती है। इमारतें गिर जाती है। पेड़ पौधे, समुद्रों के नजदीक सुनामी आ जाती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button