ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

साफ छवि वाले 140 में से 65 विधायकों ने अपराध से जुड़े प्रत्याशियों को हराया

एडीआर की रिपोर्ट: 90 ऐसे जिन पर आपराधिक प्रकरण, इन्होंने 56 साफ छवि वालों को हराया

भोपाल। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान साफ छवि वाले विधायक आपराधिक मामले बताने वाले प्रत्याशियों पर भारी पड़े। 230 विधायकों में से 140 साफ छवि वाले हैं। इनमें से 65 विधायकों ने उन प्रत्याशियों को हराया जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं 90 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने शपथ पत्र में अपने ऊपर आपराधिक प्रकरण होने की जानकारी दी थी। इनमें से 56 ने साफ छवि वाले उम्मीदवारों को हराया। सबसे अच्छी जीत का अंतर गोविंदपुरा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का रहा।

उन्होंने अपने विरोधी उम्मीदवार को 42.48 प्रतिशत वोट के अंतर से हराया।  हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने साफ छवि वाले प्रत्याशी को 37.07 फीसदी वोटों के अंतर से हराया। सोमवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और मध्य प्रदेश इलेक्शन वॉच-(एडीआर) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सभी निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर की विश्लेषण रिपोर्ट जारी की।

विधायकों का वोट शेयर 2018 की तुलना में बढ़ा

वर्ष 2023 में विधायकों ने कुल मतदान के 50.6 प्रतिशत के औसत से जीत हासिल की। जबकि 2018 चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 46.6 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की थी। बताया गया कि 131 विधायकों ने (57 प्रतिशत) अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की। जबकि 99 (43 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 50 प्रतिशत से कम वोटों से विजय पाई।

81 में 50 विधायकों को आधे से ज्यादा वोट शेयर मिला

रिपोर्ट के अनुसार 90 में से 50 (56%) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 % और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की।

  • 140 में से 81 (58 %) साफ छवि वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत दर्ज की।
  • 205 में से 112 (55 प्रतिशत) करोड़पति विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है।
  • 25 में से 19 (76 प्रतिशत) गैरकरोड़ पति विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है।

जीत का अंतर

  • 12 विधायकों ने 1 हजार से कम मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
  • 9 विधायकों ने 35 % से अधिक अंतर के साथ जीत हासिल की है।

करोड़पति विधायक

  • 205 में से 31 करोड़पति विधायकों ने गैर-करोड़पति उप विजेताओं के खिलाफ जीत हासिल की है।
  • 25 में से 18 गैर-करोड़पति विधायकों ने करोड़पति उप विजेताओं के विरूद्ध जीत हासिल की।

महिला विधायकों का प्रदर्शन

  • 230 विधायकों में से 27 महिला हैं।
  • कोई भी महिला विधायक 35 प्रतिशत से कम वोट शेयर के साथ नहीं जीती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button