इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : नवदुर्गा के लिए चंदा मांगने को लेकर विवाद, आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट; पुलिस जवान के सिर पर मारी कांच की बोतल

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में नवदुर्गा के लिए चंदा मांगने को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। दरअसल, कुछ बदमाश इलाके के लोगों पर चंदा देने को लेकर दबाव बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बदमाशों ने मारपीट की। आरोपियों ने पुलिस जवान के सिर पर कांच की बोतल भी मारी। घटना का वीडियो दो दिन बाद सामने आया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी नीरज ने बताया कि, बाणगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि नंद बाग कॉलोनी की गली नंबर 1 में कुछ लोग विवाद कर रहे हैं। झगड़े की सूचना के बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। आरक्षक पंकज तिवारी और उनके साथ मौजूद आशीष दीक्षित विवाद रोकने के लिए लोगों को समझाइश दे रहे थे। उसी दौरान इलाके के बदमाश आरोपी संजय चौधरी ने पुलिस जवान की वर्दी फाड़ दी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी संजय चौधरी ने पुलिस जवान के सिर पर कांच की बोतल मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी संजय चौधरी और उसके अन्य साथियों आरोपी राम शर्मा, गुरु आनंद व एक महिला सुनीता के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

वीडियो में पुलिस के साथ अभद्रता कर रही सुनीता भी साफ दिखाई दे रही है। वहीं मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस के साथ इलाके के रहने वाले बदमाश संजय चौधरी और उसके अन्य साथी मारपीट करने के बाद मौके से  मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देखें वीडियो…

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button