मध्य प्रदेश

बारात में विस्फोट से 6 लोग झुलसे : शॉर्ट सर्किट से पटाखों में हुआ ब्लास्ट

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बुधवार रात बारात में आतिशबाजी में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। बता दें कि सुठालिया रोड पर रात करीब 10 बजे ये हादसा हुआ है। हादसे में झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखों में ब्लास्ट हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बैटरी पर रख दी थी आतिशबाजी

बता दें कि शहर की चूड़ी गली से निकली बारात के दौरान बिजली सजावट के सामान के साथ रखी बैटरी पर किसी ने आतिशबाजी का बॉक्स रख दिया था। जिस समय बारात सुठालिया रोड पर सत्यनारायण मंदिर के पास पहुंची, तभी अचानक बैटरी में स्पार्किंग की वजह से धमाका हो गया। वहीं आतिशबाजी के साथ ही बैटरी भी ब्लास्ट हो गई। बता दें कि ब्यावरा के त्रिलोक अग्रवाल के बेटे नीलेश अग्रवाल की बारात लोकल में ही वल्लभा गार्डन पहुंची थी। लड़की वाले धरमपुर से आए थे।

ब्लास्ट में 6 लोग झुलसे

जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट के समय वहां से निकल रहे ब्यावरा निवासी मनीष साहू झुलस गए। राघौगढ़ से आतिशबाजी करने आए शब्बीर खान, शाहिर खान भी बुरी तरह से घायल हुए हैं। साथ ही लाइट पकड़कर चल रहे तीन अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं। वहीं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आतिशबाजी में ब्लास्ट के बाद कुछ देर के लिए पूरे रोड पर धुआं-धुआं हो गया था। किसी की आंख में कंकड़ उछलकर लग गए तो किसी का चेहरा झुलस गया। हादसे के बाद घायलों को दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान पास में खड़ी कुछ बाइकों में भी नुकसान हुआ है।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button