ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्‍तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सली कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाते हुए नक्सली कमांडर सोमारू माड़वी सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अलग-अलग स्थानों पर मिली सफलता

पुलिस ने शनिवार को अपने पहले अभियान में नक्सली कमांडर सोमारू माड़वी को गिरफ्तार किया। माड़वी पर जन अदालत लगाकर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप है। दूसरे अभियान में पुलिस ने भोसागुड़ा के जंगल से मोड़यिम आयतू को गिरफ्तार किया। आयतू के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या, अपहरण, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और आईईडी विस्फोट शामिल हैं। इस नक्सली की लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। तीसरे अभियान में बीजापुर थाना और डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के बल ने बंड़ागुड़ा-गोरना क्षेत्र में छापेमारी कर 4 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद

इन नक्सलियों के कब्जे से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, सेफ्टी फ्यूज और डेटोनेटर बरामद किए हैं। इन सामाग्रियों का उपयोग नक्सलियों द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले के लिए की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- 18 साल बाद जिंदा मिली पहली पत्नी… दूसरी ने भिजवाया 16 श्रृंगार, मरा समझकर कर ली थी शादी

संबंधित खबरें...

Back to top button