ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC पर सुरंग से घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। यहां सेना और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। घुसपैठ की कोशिश उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में हुई। मारे गए आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरंग बनाकर भारत में घुसने की कोशिश की थी।

पुलिस ने दी जानकारी

कुपवाड़ा पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक खुफिया जानकारी के आधार पर, माछिल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में घुसपैठ के प्रयास में शामिल दो आतंकवादी अभी तक मारे गए हैं।” पुलिस ने कहा कि अभियान अभी भी जारी है।

मुठभेड़ स्थल से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 कारतूस, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल, एक थैली और 2,100 रुपए पाकिस्तानी मुद्रा बरामद की गई है।

अनंतनाग में भी हुई थी मुठभेड़

14 सितंबर को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भी मुठभेड़ हुई थी। इसमें भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक जवान के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे। जंगलों में पहाड़ की गुफाओं में छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने 5 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।

ये भी पढे़ं- Jammu-Kashmir : अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button