ग्वालियरताजा खबर

मप्र में खुलेंगे 6 ड्राइविंग सेंटर, केंद्र से मिलेंगे 19.50 करोड़

आशीष शर्मा ग्वालियर। परिवहन महकमे ने प्रदेश में 81 ड्राइविंग सेंटर खोलने के प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 6 फर्मों के आवेदन स्वीकार कर लिए हैं। मंत्रालय सेंटर खोलने के लिए फर्मों को 19.50 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगा। मप्र में 3 आरडीसी मैसर्स वक्रतुंड क्रियेटिव सोशल वेलफेयर सोसायटी छतरपुर, तपस्या साईं बाबा जन कल्याण शिक्षा प्रसार समिति भोपाल, बैतूल मल्टी ट्रेड कंपनी बैतूल और 3 डीटीसी सार्थक वेलफेयर सोसायटी सतना, आर्यन मोटर्स सिंगरौली, मालवा ड्राइविंग सेंटर धार में खोले जाएंगे। ड्राइविंग सेंटर से ट्रेनिंग लेने वाले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा। सेंटर पर दुर्घटनाओं के कारणों का अध्ययन भी किया जाएगा और इसकी जानकारी ड्राइविंग सीखने वाले लोगों को दी जाएगी।

तीन तरह के सेंटर खुलेंगे

आईडीटीआर : इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च 5 करोड़ की आबादी पर एक सेंटर खुलेगा, यानि परिवहन विभाग ने प्रदेश में सिर्फ एक इंदौर में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की अनुशंसा की है। सेंटर खोलने के लिए प्रत्येक फर्म/कंपनी को 17.25 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलेंगे, जो कि चार चरणों 20, 30, 35 और 15 फीसदी के रूप में मिलेंगे।

आरडीटीसी: रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर 2.5 करोड़ की आबादी में खुलेगा। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक सेंटर खोलने के लिए 5.50 करोड़ रुपए तीन चरणोें में 40, 50, 10 फीसदी दिए जाएंगे।

डीटीसी: ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर 20 लाख की आबादी पर यानि प्रदेश के हर जिले में खुलेगा। इसके लिए केंद्र द्वारा 1 करोड़ रुपए तीन चरणोें 40, 50 और 10 फीसदी दिए जाएंगे।

प्रदेश में ड्राइविंग सेंटर खोलने के लिए 81 प्रस्ताव केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को भेजे थे, जिनमें से 3 आरडीटीसी और 3 डीटीसी के लिए पास हुए हैं। सेंटर खोलने के लिए केंद्र से 19.50 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके पीछे केंद्र की मंशा सड़क हादसों में कमी लाना है। –अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त म.प्र.

संबंधित खबरें...

Back to top button