
भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मप्र के छह सहित देशभर में 88 सीटों पर वोटिंग हुई। मप्र के दमोह, होशंगाबाद, खजुराहो, रीवा, सतना और टीकमगढ़ सीट पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। इन सीटों पर शाम छह बजे तक औसतन 59 फीसदी मतदान हुआ। यह 2019 की तुलना में करीब 8 प्रतिशत कम रहा। 2019 में इन छह सीटों पर औसतन 67.65 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं पहले चरण में 19 अप्रैल को 67.75 की तुलना में वोटिंग 8 फीसदी कम हुई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सबसे ज्यादा वोटिंग 66.72% होशंगाबाद और सबसे कम 49.44% रीवा लोकसभा क्षेत्र में हुई। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार, सबसे ज्यादा वोटिंग होशंगाबाद लोस के पिपरिया में 73.32 और सिवनी मालवा विस में 69.76 प्रतिशत है। रीवा में पिछले 2019 की तुलना में करीब 11 फीसदी कम मतदान हुआ, तब यहां 60.33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
कई जगह खराब हुईं ईवीएम: अनुपम राजन ने बताया कि मॉकपोल के दौरान 51 बैलेट यूनिट, 70 कंट्रोल यूनिट और 88 वीवीपैट बदले गए। वहीं, मतदान के दौरान 11 बैलेट यूनिट, 5 कंट्रोल यूनिट और 10 वीवीपैट बदले गए।
वोटर की ताकत
- रीवा के घोपी गांव में खराब ट्रांसफॉर्मर को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां ट्रांसफॉर्मर लगने पर ही वोट डाले।
- दमोह के बासनी गांव लोगों ने पानी का पाइप लगने के बाद वोटिंग की।
- रीवा के भौखारी गांव में अपर कलेक्टर सोनाली त्रिपाठी द्वारा सड़क बनाने के लिखित आश्वासन के बाद वोट डले।
झलकियां
- नाराजगी: खजुराहो में सुबह के समय वोटिंग देर से शुरू होने पर वीडी शर्मा ने नाराजगी जताई। दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पोलिंग टीम को फटकार लगा दी। नर्मदापुरम में भाजपा महामंत्री की सब इंस्पेक्टर से बहस हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी को देखने की धमकी दे डाली।
- तबीयत बिगड़ी: दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया। बड़ामलहरा में पीठासीन अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा।
- व्यवधान: सतना में बंदरों ने तोड़ी बिजली लाइन, जिससे अंधेरे में वोटिंग हुई। सतना के अमरपाटन में भी तेज हवाओं के चलते लाइट बंद हो गई। अंधेरे में वोटिंग हुई।
इधर…देश में पिछली बार से 7% कम वोटिंग
दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। इसमें त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80%, वहीं उत्तर प्रदेश में 55, महाराष्ट्र में 60 और बिहार में 58% के करीब वोट पड़े। 2019 में इन सभी सीटों पर औसतन 70.05% मतदान हुआ था। इस बार यह औसत 63.5% वोटिंग हुई है। दूसरे फेज में लोस अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम व 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। राहुल, थरूर व हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हुई।
मप्र में पिछले 2 चुनाव में बढ़ा फिर घटा मतदान (%)
सीटें 2014 2019 2024
होशंगाबाद 65.76 74.17 66.72
सतना 62.68 70.71 61.33
टीकमगढ़ 50.15 66.57 59.23
खजुराहो 51.36 68.28 56.91
दमोह 55.30 65.82 56.33
रीवा 53.84 60.33 49.44
कहां-कितनी वोटिंग
राज्य 2019 2024
त्रिपुरा 83% 80%
मणिपुर 84% 79%
असम 81% 77%
छत्तीसगढ़ 80% 75%
पश्चिम बंगाल 81% 74%
जम्म-कश्मीर 72% 72%
केरल 85% 70%
कर्नाटक 70% 68%
राजस्थान 63% 64%
महाराष्ट्र 63% 60%
बिहार 63% 58%
उत्तर प्रदेश 63% 55%
वोटर्स की उदासीनता के साथ और भी हैं कारण…
मतदान घटने के पीछे मतदाताओं की उदासीनता के साथ और भी वजह हैं। शादियों का सीजन, प्रतिकूल मौसम के अलावा इस समय गांवों में गेहूं की कटाई भी चल रही है। इससे वोटिंग पर असर पड़ा है। – विजय दत्त श्रीधर, राजनीतिक विश्लेषक
One Comment