राष्ट्रीय

BSF Raising Day: रायजिंग परेड में जैसलमेर पहुंचे Amit Shah, बोले- हमारी सेनाओं को हल्के में नहीं ले सकते दुश्मन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों को पदक प्रदान किए। इस मौके पर अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज कोई भी हमारी सीमा और हमारी सेनाओं को हल्के में नहीं ले सकता। भारत ने दुनिया को कड़ा संदेश दिया है।

1965 में ली थी शपथ

1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ के जवानों ने देश की सुरक्षा में जान न्योछावर करने की शपथ ली थी। तब से लेकर आजतक दुश्मन को पहला करारा जवाब यही देते आ रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम दिल्ली से दूर किसी देश की सीमा पर मनाया जा रहा है।

जवानों को किया संबोधित

समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंभी ने कहा कि, ‘आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है। स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के जिले में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस परंपरा को जारी रखना चाहिए। ये स्थापना दिवस आजादी के अमृत महोत्सव काल में मनाया जा रहा है। देश भर के पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना बलिदान दिया है। बीएसएफ में इसमें अग्रणी है। मैं सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को प्रधानमंत्री जी और देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं।’

मोदी सरकार करती है तुरंत कार्रवाई

गृहमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सीमाओं के प्रहरियों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं। मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों के परिवारजनों को पूर्ण स्वास्थ्य कवर प्रदान किया गया है, जिसके तहत एक कार्ड के द्वारा परिजन आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं। 2014 से देश की सीमाओं की सुरक्षा को गंभीरता से भारत सरकार ने लिया है। जहां-जहां भी सीमा पर अतिक्रमण करने का प्रयास हुआ, हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। हमारी सीमा को और हमारे जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता, ये संदेश भारत ने दिया है।’

राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा

सीमाओं की सुरक्षा का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लिए सीमाओं की सुरक्षा का मतलब ही राष्ट्र की सुरक्षा है। आप सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, तो आप पूरे देश को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। मोदी सरकार ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की। विश्व में उपलब्ध आधुनिक से आधुनिक तकनीक आपको और सीमा सुरक्षा बल को उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। बल में 50,000 जवानों की भर्ती का काम पूरा हो गया है। भर्तियों की संख्या और बढ़ाने के लिए हम निश्चित प्रयास करेंगे।’

संबंधित खबरें...

Back to top button