इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बस स्टैंड पर विवाद करने वाले युवक की तलाशी के दौरान मिले 5 कट्टे, हरियाणा के कैराना से इंदौर आया था पिस्तौल खरीदने

इंदौर। शहर से सटे जिलों में बनने वाली देशी पिस्तौल और रिवॉल्वर की डिमांड अब दूसरे राज्यों में अधिक होने लगी है। ऐसे में हथियार खरीदने वाले बदमाश ही नहीं, कई गैंग के गुर्गे भी इंदौर आकर इन हथियारों की डिलीवरी ले रहे है। इंदौर मे एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां बस स्टैंड पर विवाद कर रहे एक व्यक्ति की जब पुलिस ने तलाशी ली तो मौके पर मौजूद हर किसी शख्स की आंखें फंटी रह गईं।

पुलिस को इस शख्स के पास से पांच देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले। अब पुलिस इस युवक को गिरफ्तार कर उससे हथियार सप्लाई करने वालों की डिटेल पता कर रही है। इसके साथ ही पुलिस इस आरोपी की अपराध कुंडली भी खंगाल रही है।

सिकलीगर और यूपी पंजाब हरियाणा के बदमाशों का इंदौर कनेक्शन

शहर के ग्वालटोली थाना के प्रभारी उमेश यादव के मुताबिक बस स्टैंड पर एक व्यक्ति द्वारा बस स्टैंड पर विवाद की सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर अर्जुन प्याऊ के पास लोगों से झगड़ रहा है। संदिग्ध की तलाशी के दौरान 5 देसी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले। गिरफ्तार आरोपी का नाम तौसिफ सिद्दीकी है जो यूपी के ग्राम आर्यपुरी कैराना जिला शामली का रहने वाला है। आरोपी ने फिहाल पुलिस को बताया है कि दोस्त के कहने पर वह यूपी से हथियार खरीदने बड़वानी आया था। गौरतलब है कि सस्ते हथियारों के लिए इंदौर के नजदीक स्थित धार, अलीराजपुर, बड़वानी के कई इलाके देश भर में बदनाम हैं।

खुद को बता रहा है साड़ियों का व्यापारी

पूछताछ के दौरान तौसिफ ने बताया कि वह हथियारों की ये खेप बड़वानी के सिकलीगरों से खरीदकर लाया था और दिल्ली रवाना होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि पुलिस को युवक की कहानी पर यकीन नहीं है और वह सिकलीगरों से यूपी और बाहरी राज्यों के बदमाशों और अपराधियों से कनेक्शन वाले एंगल से जांच कर रही है। इसके साथ ही एमपी पुलिस अब उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर तौसिफ की अपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है, हालांकि उसने पुलिस को दिए बयान में दावा किया है कि वह साडियां बेचने का धंधा करता है।

इंदौर में पहले भी पकड़ाए हैं बाहरी बदमाश

कुछ दिनों पहले ही शहर में पंजाब की एक गैंग के 5 सदस्य पकड़ाए थे। उन्होंने सस्ते और अच्छी क्वालिटी के हथियारों के लिए इंदौर आना बताया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि, जो पिस्तौल दूसरे शहर में 1 लाख से भी अधिक में मिलती है वही इंदौर के समीप बसे सिकलीगर इन्हें महज 5 से 50 हजार में मिल जाती है। यही कारण है कि अब देश भर के आपराधिक गिरोह से लेकर बदमाश इंदौर के नजदीकी जिलों के सिकलीगरों से संपर्क कर इंदौर में हथियारों की डिलीवरी ले रहे हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- पंजाब हथियार खरीदने इंदौर आए थे शिशु गैंग के सदस्य, शेरा गैंग है दुश्मनी; क्राइम ब्रांच निकल रही गैंगस्टर की कुंडली

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button