जबलपुरमध्य प्रदेश

सिंगरौली में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, जिले में 6 एक्टिव केस

प्रदेशभर में कोरोना के 97 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है

सिंगरौली। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5 नए मरीज मिले हैं। ये मरीज एनटीपीसी की विंध्याचल कॉलोनी में पाए गए हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है। पूरे इलाके की ट्रेसिंग की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तीन परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यहां एक छात्रा बाहर से वापस घर लौटी थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसमें कोरोना के लक्षण थे। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच, आसपास के लोग भी संपर्क में आ चुके थे। सभी ने सैंपलिंग कराई तो एक साथ 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें तीन पुरुष और दो महिला हैं।

कोरोना डेली अपडेट: शनिवार को 30 हजार नए केस मिले, 38 हजार लोग ठीक हुए; 309 लोगों की मौत हुई

दो दिन पहले एक मरीज मिला था..

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी मरीजों की हालत सामान्य है। एहतियात के तौर पर उनका कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। जिले में दो दिन पहले भी एक केस मिला था। अब एक्टिव केसों की संख्या 6 हो गई है।

MP : राज्यपाल से मिले सीएम शिवराज, योजनाओं की प्रगति और कोरोना की वर्तमान स्थिति से कराया अवगत

प्रदेश में 24 घंटे की स्थिति….

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 6 नए केस मिले थे। 18 मरीज स्वस्थ हो गए थे। एक्टिव केसों की संख्या 97 रह गई है। नए केस में विदिशा में 3, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ में एक-एक मरीज मिला था। प्रदेश में संक्रमण दर 0.008 प्रतिशत है।

संबंधित खबरें...

Back to top button