
इंदौर। विजयनगर पुलिस की गिरफ्त में एक्सटॉर्शन गिरोह के 5 सदस्य। गिरफ्तार हुए पांचों ही आरोपी फोन पर धमकी देकर अपने आप को सलमान लाला गैंग के सदस्य बताते थे। फोन पर धमकी देने के बाद यदि रुपए नहीं मिलते थे तो वह सीधे ही धमकी देने वाले व्यक्ति के ऑफिस पहुंच जाते थे।
पिस्तौल दिखाकर मांगी थी फिरौती
आरोपी अधिकतर ऐसे जगह को निशाना बनाते थे, जहां पर अनैतिक कार्य होता हो। विजयनगर इलाके के स्पा सेंटर में भी सलमान लाला गैंग के यह आरोपी पहुंचे। जहां पर उन्होंने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फरियादी की शिकायत के बाद गैंग के 5 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें लखन और अरुण नामक दो आरोपी सलमान लाला गैंग के बताए जा रहे हैं। वहीं अन्य 3 आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिनके नाम का खुलासा जल्द किया जाएगा।
पिस्टल की दम पर मांगी थी फिरौती
विजयनगर पुलिस ने बताया कि पंकज मोदी की शिकायत पर आरा स्पा मसाज पार्लर में धमकाने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें अरुण और लखन नाम के आरोपियों के साथ तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों द्वारा पिस्टल ले जाकर स्पा सेंटर में धमकी दी और 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ पहले के अन्य मामले भी दर्ज है।
(हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : नौकरानी की बेटी के आशिक ने करवाई थी वारदात, सूने बंगले में लाखों के गहने और रुपए पर किया था हाथ साफ