
भोपाल। राजधानी भोपाल में आधी रात को बैरसिया नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी का पुल धंस गया। इस हादसे के बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इनमें ज्यादातर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद बैरसिया एसडीएम और नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया है।
पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग
दरअसल गुरुवार देर रात भोपाल के बैरसिया नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया। पुल क्षतिग्रस्त होने पर जांच को लेकर कमेटी बनाई गई है। ये कमेटी आज मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है ताकि भारी वाहन ना आए। गनीमत ये रही कि समय रहते ही इसे देख लिया गया। वरना रात के वक्त बड़ा हादसा हो सकता था।
बैरसिया और नरसिंहगढ़ का संपर्क टूटा
पुल की मरम्मत किए जाने तक यानी आगामी कई दिनों के लिए पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। ऐसे में इस मार्ग से भोपाल जिले के बैरसिया और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का संपर्क टूट गया है। हालांकि, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही की व्यवस्था जारी है।
49 साल हो चुकी पुल की उम्र
बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण साल 1976 में हुआ था। इस हिसाब से इसकी उम्र करीब 49 साल हो चुकी है। पुल धंसने के पीछे की वजह मरम्मत की कमी बताई जा रही है। हालांकि, यह पुल किस वजह से धंसा है, इसकी जानकारी नही लग पाई है।