इंदौरमध्य प्रदेश

बड़वानी : गोई नदी पर बने 46 साल पुराने पुल को विस्‍फोट से ढहाया, VIDEO में देखें चंद सेकंड में जमींदोज हुआ ब्रिज

बड़वानी। जिले की विकासखंड पाटी में गोई नदी पर बने करीब 46 साल पुराने पुल को एमपीआरडीसी द्वारा ब्लास्टिंग कर ढहाया गया। पुल काफी जर्जर हो चुका था। जिसे एक साथ दो ब्लास्ट कर उसे 10 सेकंड में जमींदोज कर किया गया। पुराने पुल के स्थान पर अब नया पुल बनाया जाएगा।

लोगों के लिए बनाया वैकल्पिक मार्ग

जानकारी के मुताबिक, यहां पर लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक कच्चा मार्ग बनाकर आवागमन सुचारू रखा गया है। जहां से कमर्शियल वाहनों के निकलने की मनाही है। एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि पुराने पुल की रैलिंग टूटने के साथ ही यह जर्जर हो चुका था। पुल के दोनों साइड को तोड़ने के दौरान उसकी एक स्लीपिंग बीम गिर गया था। बीच के चार स्लीपिंग बीम बचे थे। इसे कंट्रोल ब्लास्ट के माध्यम से ढहाया गया।

पुल को ब्लास्ट कर किया जमींदोज

दरअसल, करीब एक सप्ताह से जर्जर पुल को तोड़ने की कार्रवाई चल रही थी। गुजरात की निर्माण एजेंसी ने सोमवार देर शाम पुल को ब्लास्ट के जरिए कुछ ही सेकंड में गिरा दिया। सोमवार शाम करीब 6 बजे साइलेंट ब्लास्ट कर पुल को ध्वस्त कर दिया गया। पुल का मलबा 100 मीटर के दायरे के बाहर नहीं जाए। फिलहाल, मलबा हटाने सहित अन्य कार्य चल रहे हैं।

एक साल में नया पुल बनाने की तैयारी है

विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्याम गुप्ता ने बताया कि करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल बनाया जाएगा। उक्त पुल की लंबाई 215 मीटर एवं चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। वहीं ऊंचाई 25 मीटर रहेगी। करीब 18 महीने में इसका निर्माण होना है। लेकिन, एक साल में इस पुल को तैयार करने का प्रयास करेंगे। इससे आवागमन में सुविधा होगी।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button