इंदौरमध्य प्रदेश

रतलाम के पूर्व महापौर डागा की फर्म से 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी, सीमेंट बिजनेस के नाम पर डिपॉजिट करवाए थे

पुलिस ने एक नामजद समेत 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, इनकी तलाश में भोपाल भेजी गई टीम

रतलाम। भाजपा नेता और रतलाम के पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा की फर्म के साथ 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भोपाल की सीमेंट कंपनी से जुड़े लोगों ने सीमेंट बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने डागा की फर्म से 45 लाख रुपए डिपॉजिट करवाए थे। मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के अनुसार, पावर हाउस रोड निवासी पूर्व महापौर और सीमेंट व्यापारी शैलेंद्र डागा ने बताया कि भोपाल में रहने वाले रमेश कुमार रहेराव समेत 6 लोगों ने फरवरी में सीमेंट का बिजनेस करने की बात कही थी। कथित लोगों ने डागा की फर्म से सीमेंट व्यापार को लेकर 45 लाख रुपए डिपॉजिट भी करवा लिए थे। बाद में व्यापारिक शर्तों का उल्लंघन और धोखाधड़ी की गई। डिपॉजिट राशि वापस मांगने पर टालमटोल करते रहे।

आरोपियों की तलाश में भोपाल गई टीम

रुपए वापस नहीं देने पर डागा ने पुलिस से शिकायत की। सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 147 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एक टीम आरोपियों की तलाश में भोपाल भेजी गई है। टीम ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button