मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे में 42 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 27 मामले मिले हैं। वहीं भोपाल में 8 संक्रमित मिले हैं। बता दें कि 4 दिन बाद इतने संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 285 हो गई है।
62 वर्षीय व्यक्ति की मौत
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक भोपाल में सोमवार को 62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। बता दें कि दिसंबर में अब तक 583 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। फिलहाल इंदौर में 143, भोपाल में 75 और उज्जैन में 20 कोरोना एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 19 लोग ठीक हुए हैं।
इन जिलों में भी संक्रमित मिले
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शहडोल में 2 केस सामने आए हैं। वहीं अलीराजपुर, बैतूल, ग्वालियर, बालाघाट और रतलाम में 1-1 केस सामने आए हैं। हालांकि 8 जिलों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। गौरतलब है कि 30 जिलों में अब भी कोई एक्टिव केस नहीं है।
मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा
प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 9 मामले सामने आए हैं। इनमें 7 रिकवर हो चुके हैं। 2 संक्रमितों का इलाज अभी चल रहा है। बता दें कि 22 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। आज दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
55 हजार से ज्यादा सैम्पल लिए
सोमवार को प्रदेश में 55 हजार 270 सैम्पल्स की जांच की गई। जिसमें 42 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बता दें कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.08% हो गया है। 5 दिन पहले तक ये 0.02% के आसपास बना हुआ था। प्रदेश में कुल एक्टिव केस में से 64% मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।