ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

देशभक्ति के नारे लगाते हुए 400 लोगों ने की 15 किमी साइकलिंग

भोजपुर क्लब से वोट क्लब तक 15 किमी की राइड फॉर प्राइड रैली का आयोजन

आजादी के पर्व का सेलिब्रेशन शहर में शुरू हो चुका है। रविवार को राइड फॉर प्राइड के साथ इसकी शुरुआत हुई। इस मौके पर शहर के 400 साइकलिस्ट ने साइकलिंग करते हुए राष्ट्र पहले, हमेशा पहले…, हर घर तिरंगा… जैसे संदेश दिए। तिरंगे झंडे के साथ साइकिल सवारों का दल निकलता तो पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज गया। इस दौरान शहर के साइकलिस्ट से लेकर मैराथन रनर व पर्वतारोही भी साइकिल रैली में भाग लेने पहुंचे। 15 किमी की इस साइकलिंग रैली में 7 साल से लेकर 70 वर्ष तक के शहरवासी शामिल हुए। इस दौरान जय हिंद और साइकिल परिवार जिंदाबाद… के नारे भी लगाए गए।

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी रहे मौजूद

भोजपुर क्लब से शुरू हुई साइकिल रैली का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप, लायंस क्लब सरोवर, खेल युवा कल्याण विभाग, एमपी टूरिज्म बोर्ड, एमपी स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर रैली का फ्लैग ऑफ स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के अरुणेश्वर शरण सिंहदेव, एडीएम अंकुर मेश्राम एवं लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महेश मालवीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर टूरिज्म बोर्ड से केके सिंह, टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के रितेश शर्मा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एडवेंचर सेल के प्रमुख मुकेश शर्मा और ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल एसोसिएशन से एसएन सिंह भी उपस्थित रहे।

जीवन में सब कुछ मिलता है, लेकिन देशभक्ति का जज्बा खुद से पैदा होता है। अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण आमजन अपने कर्तव्यों का पालन कर दिखा सकते हैं। साथ ही स्वस्थ रहकर अपने देश की प्रगति में सहायक बन सकते हैं। भोपाल में साइकलिंग का जज्बा अन्य किसी शहर के मुकाबले लगातार बढ़ता हुए दिख रहा है। यह देखकर अच्छा लगता है कि युवा ही नहीं बल्कि शहर के बच्चे व बुजुर्ग भी अपनी सेहत को लेकर जागरूक हैं। -अरुणेश्वर शरण सिंहदेव, स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप

यह रैली भोजपुर क्लब से सुबह 7.30 बजे प्रारंभ हुई और भोपाल के विभिन्न मार्गों से होते हुए वोट क्लब पर जाकर समाप्त हुई। 15 किमी की इस रैली में 7 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के शहरवासी साइकलिंग करने के लिए शामिल हुए। इस मौके पर पर्वतारोही ज्योति रात्रे का भी सम्मान किया गया। -मुकेश शर्मा, बीयू

संबंधित खबरें...

Back to top button