ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कैंप से एक साल में संस्थागत प्रसव के 400 मामले बढ़े

नवाचार में हरदा प्रदेश में सबसे आगे, कलेक्टर के निर्देश पर योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचा रहे घर-घर

पुष्पेन्द्र सिंह भोपाल। हरदा जिले के ग्राम रहटगांव की 64 वर्षीय मंगली बाई ने जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर में आवेदन दिया कि उनका बिजली का बिल 4,749 रु. आया है। जांच कराई गई, तो बिल घटकर करीब 2 हजार रुपए हो गया। उनकी तरह इन शिविरों में 135 लोगों के बिल ठीक हुए। इसी तरह, संस्थागत प्रसव में एक साल में 400 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। हरदा में कलेक्टर ऋषि गर्ग हर घर की समस्या को दूर करने लगातार नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने डेढ़ साल में दो दर्जन से अधिक नवाचार किए गए, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।

प्रशासन आपके द्वार, ग्राम चौपाल : 2021 की अपेक्षा 2022 में फौती नामांतरण के 849 प्रकरण ज्यादा निपटे। जाति प्रमाण पत्र के केस में 1 साल में 7,903 ज्यादा आवेदन आए।

जीवन स्वास्थ्य शिविर

49 शिविरों के माध्यम से 12,263 लोगों का पंजीयन और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।

गर्भवती माताओं का पंजीयन- 2021-22 में 7,039 – 2022-23 में 8,027

संस्थागत प्रसव : एक साल में 6,231 से बढ़कर 6,632 हुए।

जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर : मौके पर ही बिजली कनेक्शन, बिलों में सुधार, बिजली के तारों और खंबों का रखरखाव, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण, नल-जल संबंधी और हैंडपंप सुधार हुआ।

वसुमता क्लस्टर कैंप

8 शिविरों में 194 प्रकरण तैयार किए। जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर वन ग्राम तक अफसर पहुंचे।

ये भी हैं नवाचार : हरदम हरदा वॉट्सऐप सेवा, साइबर सखी, शहरी क्षेत्र वार्ड चौपाल, लोक सेवक समस्या निवारण शिविर, सशक्तिकरण शिविर, मतदाता सूची, डिजिटल कोडिंग, अमृत संचय, नि:शुल्क यूपीएससी कोचिंग।

क्लस्टर क्रेडिट कैंप

दिसम्बर 22 तक 38 कैंप आयोजित। 3,307.16 लाख के 1,913 प्रकरण। 197 प्रकरणों में 367.67 लाख की राशि कैंप लगाकर वितरित की गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button