ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : सीहोर और कटनी सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 2 घायल

सीहोर/कटनी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण सड़क हादसे का कहर देखने को मिला। सीहोर और कटनी जिलों में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

ट्रक से कुचलकर हत्या

सीहोर जिले में आष्टा क्षेत्र के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आकाश अमलकर ने मीडिया को बताया कि सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर कोठारी गांव में अपने घर लौट रहे विनांद ज्ञानचंद (20) और उनके चचेरे भाई अजय घासीराम वर्मा (25) की ट्रक ने कुचलकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे पकड़ लिया गया।

अमलकर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

दोनों चालकों की मौत

कटनी जिले में रीठी थाने के निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि दूसरी दुर्घटना में कटनी जिला मुख्यालय से करीब 33 किमी दूर कटनी-दमोह मार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से उनके चालकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई। इस हादसे में दोनों चालकों- विजय अंजना (34) और निखिल यादव (19) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में उनके सहायक भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- हैवानियत की हदें पार… तीसरी बेटी होने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, CCTV में कैद हुई भयावह घटना

संबंधित खबरें...

Back to top button