इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : किसान के घर चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 20 मिनिट में दिया था वारदात को अंजाम; 5 लाख की हुई थी चोरी

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक किसान के घर पर 5 दिन पहले चोरों ने धावा बोला था। किसान के घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित 5 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ था, जिसमें 70 हजार रुपए नकद चोरी हुए थे। चोरों ने महज 20 मिनट के अंदर ही इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद चंदन नगर थाना प्रभारी सहित एसीपी मौके पर पहुंचे थे। घटना के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए। जिसमें रास्ते पर जाते हुए अज्ञात बदमाश दिखाई दिए थे। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से ढाई लाख रुपए का चोरी किया हुआ सामान जब्त हुआ है। जिसमें सोना-चांदी और नकद रुपए शामिल है। आरोपियों से पुलिस अन्य पूछताछ कर रही है।

खेत पर गया हुआ था किसान

थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले आयस खान के सूने मकान में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले थे। जिसमें घर में वारदात के लिए घुसते हुए चोर दिखाई दे रहे थे। वहीं कोचिंग संचालक अयाज खान के पिता किसान है। घटना के समय शाजापुर वह अपने खेत पर गए हुए थे। वारदात के बाद फरार हुए सभी आरोपियों को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया गया है।

टाइल्स व फर्नीचर का काम करते थे आरोपी

पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाश तोहिद, फरहान और छोटू सहित शाहरुख को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी पुलिस को बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा चोरी किया गया लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण सहित कुछ नdद रुपया भी बरामद हुआ है। वहीं आरोपी टाइल्स व फर्नीचर का काम करते थे और सूना मकान देख वारदात को अंजाम देते थे। सभी आरोपी वारदात के बाद शहर से फरार हो जाते थे और शहर के बाहर जाकर इस चोरी किए हुए सामान को बेचकर फिर से शहर लौट आते थे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : किसान के घर चोरों ने बोला धावा, 5 लाख रुपए के सामान पर किया हाथ साफ; देखें CCTV फुटेज

संबंधित खबरें...

Back to top button