
श्रीनगर। कश्मीर के श्रीनगर शहर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। इस दौरान दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। नाव में 15 लोग सवार थे, जिसमें सात स्कूली बच्चे और आठ लोग शामिल थे। 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया। जबकि, तीन लोग अभी भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को लेकर नाव गांदरबाल से बटवारा जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, रोजाना ये नाव लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाती है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। SDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
#श्रीनगर में झेलम नदी में एक नाव पलटी, दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया। देखें #VIDEO #Srinagar #JhelumRiver #BoatAccident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XrcEIYQhPv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 16, 2024
48 घंटे से हो रही तेज बारिश
जिला कलेक्टर ने बताया कि झेलम नदी में नाव हादसा सुबह करीब 7:45 बजे से 8 बजे के बीच हुआ। पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया था, जिसके चलते प्रशासन को अलर्ट जारी किया था।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें…
One Comment